अप्रशिक्षत पिकअप चालक, डग्गामार वाहन बढ़ा रहे हैं सड़क दुर्घटनाएं

 

रिपोर्टर : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” ब्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स

 

 

 

सुखपुरा(बलिया)। अप्रशिक्षित पिकअप चालक, डग्गमार वाहन बढ़ा रहे हैं सड़क दुर्घटनाएं , जनपद मे पिछले कई सालों से सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 60%से अधिक सड़क दुर्घटनाएं पिकअप गाड़ियों से होती रही है, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप वाहन लोगों के यातायात के लिए महत्वपूर्ण साधन का रूप ले चुके हैं। मांगलिक आयोजनों से लेकर, मॉल ढुलाई ,शराब तस्करी, बारओहार, शव वाहन लगभग हर कार्य में पिकअप वाहन की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में बेरोजगारों युवाओं के लिए यह कमाई का एक प्रमुख जरिया बन गया है, जिसके चलते देखा जा रहा है की बड़ी संख्या में इन वाहनों को नाबालिग अनट्रैंड युवा धड़ले एव लापरवाही पूर्वक ढंग से सड़को पर दौड़ाते हुए सरपट भागते हैं, इन्हे यातायात नियमों की जानकारी न होने से अपने साथ साथ सड़क पर पैदल,मोटरसाइकिल, साईकिल से चलने वाले अन्य लोगो के जान के लिए ये खतरा बन जाते हैं। नागा जी स्कूल के बच्चो के साथ हुए, दुर्घटना में स्पष्ट रूप से पिकअप की तेज रफ्तार और चालक की अनुभवहीनता,लापरवाही प्रमुख कारण रही। सड़क पर बेलगाम पिकअप चलाने वाले अनट्रेंड कम उम्र के इन अप्रशिक्षित चालको के खिलाफ न तो पुलिस द्वारा न ही परिवहन विभाग द्वारा कोई रोक लगाया जाती है, जन अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह ने पुलिस अधीक्षक और परिवहन विभाग के अधिकारियों से मांग किया ।कि पिकअप से बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु कम उम्र के अप्रशिक्षित चालको के लाइसेंस की जांच डग्गामार वाहनों के फिटनेस और अन्य संबंधित जॉच के लिए रूटीन चेकिंग चलाया जाए। साथ ही पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा सभी थानाध्यक्षों को पिकअप वाहनों के नियमित जांच हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जाने की पुरजोर मांग किया हैं।

Related Articles

Back to top button