चाकू से गोदगोद कर महिला की हत्या का, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह श्रीनाथ बाबा के पोखरा स्थित रामलीला मैदान से चाकू से गोदकर महिला की हत्या में वांक्षित आरोपित धनजी उर्फ गोलू राजभर पुत्र हरिशंकर राजभर निवासी उत्तर पट्टी रसड़ा को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक क्षीतिज दीक्षित को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि 8 जुलाई को सायं 6 बजे उत्तर पट्टी रसड़ा में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद के दरम्यान बीच-बचाव करने आई महिला रमावती देवी पत्नी छोटक राजभर को चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपित धनजी राजभर रामलीला मैदान रसड़ा में मौजूद है। उन्होंने दल-बल के साथ वहां पहुंचकर धनजी उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अंकुर वर्मा, पवन कुमार वर्मा, सुषमा यादव शामिल रहे।