खेत में लगे पानी में प्रवाहित हो रही थी करेंट, चपेट में आने से किसान की मौत

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

बलिया। सुखपुरा क्षेत्र के भंवरपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह करंट के चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार हरे राम यादव 50 वर्ष पुत्र बलराम यादव अपने खेत में  पानी चला रहे थे। इसी बीच अचानक कहीं से तार कट गया था और उस तार का संबंध पानी से हो गया था।

 

 

 

खेत जब पानी से भर गया तो उसी खेत के बहते हुए पानी को रोकने के लिए खेत में उतरे तभी पानी में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गये और वहीं अचेत होकर गिर पड़े। लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को फोन कर लाइन करवा दिया और उन्हें लेकर जिला अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button