कौन होगा नरही थानाध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान..? 24 जुलाई की रात से थानाध्यक्ष की खाली चल रही कुर्सी
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। यूपी बिहार के बॉर्डर स्थित भरौली गोलंबर पर 24 जुलाई की रात एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया एवं डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया था जिसमें सीओ सदर श्रीशुभसूचित, नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल पटेल एवं कोण्टाडीह चौकी इंचार्ज राजेश प्रभाकर को निलंबित कर चल अचल सम्पति का विजिलेंस टीम से जांच करने का आदेश दिया गया था, जो चल रही है। लेकिन अभी तक नरही थानाध्यक्ष की कुर्सी खाली चल रही है। अब देखना यह होगा कि नहीं थानाध्यक्ष के कुर्सी पर कौन विराजमान होता है, यह दिलचस्प होगा।