आजमगढ़:एडीएम एफआर व सीआरओ ने किया मार्टिनगंज तहसील का औचक निरीक्षण
आजमगढ़:मार्टिनगंज से शिवम सिंह की खास रिपोर्ट
मार्गिनगंज /आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील के समस्त कार्यालयों में सुबह से अफरा तफरी मची रही जहां दोपहर करीब 1 बजे अपर जिलाधिकारी वित्त व सीआरओ ने मार्टिनगंज तहसील पहुंच कर एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया व समस्त लेखपालों व राजस्व निरीक्षको संग बैठक की जहां एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह ने पत्रकार बृजेश सिंह से वार्ता के दौरान कहा की आयुक्त महोदय के निर्देश पर आज मार्टिनगंज तहसील का निरीक्षण किया गया हैं जहां मौके पर एक भी बाहरी कर्मचारी नहीं पाए गए और इस संबंध में एसडीएम को शक्त निर्देश दिया गया है की किसी भी बाहरी व्यक्ति से सरकारी कार्यालयों का कार्य न कराया जाय वहीं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जीरो टॉलरेंस के अंतर्गत समस्त लेखपालों व राजस्व निरीक्षको के साथ बैठक कर कहा गया आईजीआरएस पर आने वाली समस्त सिकायतो का जल्द से जल्द निष्पक्षतापूर्ण निस्तारण करें जिसमे शिकायतकर्ता की संतुष्टि होनी चाहिए पुनः उसी संबंध में शिकायत मिलने पर संबंधित लेखपाल व अधिकारियों पर कार्यवाही होगी जहां उपस्थित रहे मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता,एसडीएम रामानुज शुक्ला,तहसीलदार राजू कुमार,नायब तहसीलदार आदि।