शिवालयों की रही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त 

सभी मंदिरों व शिवालयों पर पर्याप्त मात्रा में लगाई गई थी पुलिस की ड्यूटी 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। श्रावण मास सोमवार के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहीं। सभी मंदिर व शिवालयों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए उनके द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी।

पवित्र श्रावण मास सोमवार के दृष्टिगत सभी शिवालयों, मंदिरों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में सभी मंदिरों हरिहरनाथ मंदिर, बड़े शिव मंदिर व सेमराधनाथ धाम मंदिर पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाता रहा। ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को मंदिरों में आए शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जनपद के सभी शिवालयों में शिवभक्तों द्वारा शांति व परंपरागत ढंग से जलाभिषेक किया गया। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए भदोही पुलिस प्रतिबद्ध दिखीं। सभी से त्यौहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button