Azamgarh:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
Azamgarh:
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त कार्यक्रमों में राज्य स्तर से निर्धारित सम्भावित कार्यभार के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके। वित्तीय समीक्षा में उन्होंने कहा कि समस्त व्यय नियमानुसार ही किये जायें। जनपद में रिक्त चिकित्सकों के सम्बन्ध में उन्होनें कहा कि जिन कार्यक्रमों में दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, उन कार्यक्रमों के अन्तर्गत चयन की प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारम्भ करें। टी.बी. नोटिफिकेशन एवं टी.बी. मरीजों का डी.बी.टी.भुगतान शत प्रतिशत किया जाये। कई माह से लगातार चिकित्सकीय अवकाश पर चल रहे चिकित्सक/पैरामेडिकल/कार्मिकों को नोटिस जारी कर मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाये तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त ही उनका चिकित्सकीय अवकाश अग्रसारित किया जाये। कोविड वारियर्स के समायोजन के सम्बन्ध में उन्होनें कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा इसका संज्ञान लिया गया है, शासनादेश के अनुसार जो उचित होगा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, 100 बेड अस्पताल तरवां, अतरौलिया, लालगंज, समस्त सामु./प्रा.स्वा.केन्द्र के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यरत समस्त प्रबन्धक एवं परामर्शदाता, समस्त बी.पी.एम. व बी.ए.एम. आदि उपस्थित रहे।