भदोही में धूमधाम से मना काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह 

पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी व ईओ धर्मराज सिंह आदि द्वारा शहीद स्मारक पर किया गया पुष्प अर्पित 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिसर में स्थापित शहीद स्मारक पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी व अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों का जो योगदान था। उसको भुलाया नहीं जा सकता। जब तक धरती रहेगी तब तक वें याद किए जाएंगे। वहीं काकोरी ट्रेन एक्शन स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश के क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहूति देकर शक्तिशाली अंग्रेजी सरकार की जड़ें हिला दी थी। युवा पीढ़ी को आजादी के इतिहास को बताने और उनको जानने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह का यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्य को याद दिलाने में सहायक साबित होगी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से देश की आजादी में दी गई कुर्बानियों को जानकर युवाओं को आजादी की कीमत का पता चलेगी। शहीद स्मारक पर देश के शहीद बलिदानियों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी व अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह अयोध्यापुरी पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा तालाब पर पौधरोपण किया गया।

इस मौके पर मिथिलेश कुमार व आलोक कुमार आदि नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button