BREAKING आजमगढ़ में एक मासूम बालक की दर्दनाक मौत से गांव में पसरा सन्नाटा,काल बनकर गिरी कच्ची दीवार

रिपोर्ट:आफताब आलम

यूपी के आजमगढ़ जिले में मेहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारिश के कारण रविवार की देर शाम एक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे के नीचे दबकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर एसडीएम मेहनगर संत रंजन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मालपार गांव में मां दुर्गावती अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी, इसी दौरान अचानक कच्ची दीवार धड़ाम की आवाज के साथ भरभरा कर मां और दोनों बच्चों के ऊपर गिर पड़ी। दीवार गिरने पर आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और बच्चों को मलबे के नीचे से निकालने की कोशिश करने लगे।भीड़ ने परिजनों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद गंभीर रुप से मां और घायल दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें लेकर सीधे नजदीक के अस्पताल दौड़े। जहां परिजन अभी बच्चों को लेकर अस्पताल के लिए जा ही रहे थे, तब तक अंश राजभर(10) वर्ष पुत्र गोविंद राजभर की मौत हो गई। सूचना पाकर तत्काल एसडीएम संत रंजन व थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।एसडीएम संत रंजन का कहना है कि हादसे की पूरी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है।पीड़ित को जल्द से जल्द मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि बारिश के कारण गांव में कई और कच्चे घर गिरने की कगार पर हैं,एसडीएम ने कहा कि जल्द ही उनका भी सर्वे कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button