एप्पल पब्लिक कान्वेंट स्कूल पर धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट संजय सिंह
बलिया गढ़वार रोड में स्थित एप्पल पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनया गया! जिसमे मुख्य अतिथि – मुस्ताक अहमद व विशिष्ट अतिथि – हमीदुल्लाह खान, डॉ उमर साहब, सनाउल्लाह खान, नसीबुल्लाह खान, राकेश सोनी रहे! साथ ही साथ विद्यालय परिवार -सद्दाम खान (निर्देशक), इमरान अहमद (सह निर्देशक), प्रियंका सिंह (प्राचार्य),गुलाम वारिश (उप प्राचार्य) राशिद खान,सरफराज खान सभी उपस्थित रहे! बच्चों ने अपना कार्यक्रम देश के प्रति गीत व नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस का रूपरेखा प्रस्तुत किया!