रात के अंधेरे में चोरों ने पार किया आधा दर्जन से ज्यादा बकरी

Azamgarh:

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

 

अहरौला/आजमगढ़:बताते चले आपको की अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में बीती रात चोरों ने सार में बंधी बकरी करीब आधा दर्शन से ज्यादा बकरियों को पार कर दिया प्रार्थी ओम प्रकाश यादव के अनुसार उन्होंने लिखित सूचना थाने पर दिया जिसमें उन्होंने बताया कि करीब रात के 1:30 बजे चोरों के द्वारा मेरे सार में बाधी गई आठ बकरियां को चोर चुरा ले गए चोरों को गाड़ी से बकरी को ले जाते समय अगल-बगल के लोगों ने देखा और शोर मचाया जब तक हम लोग वहां पहुंचे तब तक वह गाड़ी लेकर भाग चुके थे प्रार्थी ने शक के आधार पर कई लोगो का नाम दिया और प्रार्थी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चोरी की अन्य मामलों वा लूट के मामलों में यह लोग कई बार जेल भी जा चुके हैं प्रार्थी ओमप्रकाश यादव के द्वारा लिखित सूचना पत्र में शक के आधार पर रवि नोना पुत्र मुन्ना दिनेश पुत्र अखिलेश मिथुन पुत्र लालमन पता उपरोक्त वा अलवर पुत्र मुफीद ग्राम जुलहापुर उनके नाम लिखित सूचना थाने पर दिया गया है और थाना अध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

Related Articles

Back to top button