आजमगढ़:बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत
Azamgarh:
रिपोर्ट:कमलाकांत शुक
महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के औघड़गंज बाजार के पास सोमवार की शाम लगभग 5 बजे एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार महाजी देवारा जदीद गांव निवासी वीरेंद्र निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र रामचेत निषाद शाम को घर से औघड़गंज बाजार गया था । लगभग 4:00 बजे बाजार से लौटते समय रास्ते मे शौच के लिए गया तथा पानी छूने के लिए पास स्थित तालाब के पानी की तरफ गया तभी पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया । कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाया और बचाव के लिए गए किंतु जब तक उसे पानी से निकालते उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक के पास दो लड़के तथा दो लड़कियां हैं । चंडीगढ़ में पीओपी का कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता था । मृतक की पत्नी रीमा व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है ।