सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन के गांधी सभागार में किया गया। बैठक में कृषि व अन्य विभाग से जुड़ी प्रमुख समस्याएं संज्ञान में लाई गई। कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 20 राजकीय नलकूप का ट्रांसफार्मर खराब है, फसलों की सिंचाई का प्रमुख समय चल रहा एवं समय पर वारिस भी नही हो रहा जिसके कारण फसल प्रभावित हो रहा है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, नलकूप विभाग, देवरिया को एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।
कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कुशीनगर से गोर-रजवा एवं उदयपुर माइनर में पानी सूख गया है, जिसमें पानी छोड़ने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि जिन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड का सेविंग बचत बैंक खाता खुलवाया गया है, उस खाते में एकमुश्त धनराशि भेज दिया जाता है, जबकि किसान को उतने की आवश्यकता नहीं होती है एवं उस पैसे पर व्याज किसानों से वसूला जाता है, जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा एल०डी०एम० देवरिया के वार्ता कर समस्या के सामाधान हेतु अवगत कराया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को जानकारी दी गयी कि प्रत्येक तहसील दिवस के दिन कैम्प लगाकर नये किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु बैठक में जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा किसान बैठक में फसलों की सिंचाई हेतु सोलर पम्प के आवेदन हेतु पोर्टल खुला है, इच्छुक कृषक टोकन जनरेट करते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उक्त महत्वपूर्ण समस्याओं का संज्ञान में लेते हुए कृषकों के सुझाव/मांग के अनुसार शासन को अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध किया गया।