खिताबी मुकाबले में नगवा सराय ने नरनी को 30 रनों से दी शिकस्त

रिपोर्ट संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) नेशनल स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब कोप-रसड़ा के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला बुधवार की सायं नगवा सराय (मऊ) बनाम नरनी (रसड़ा) के बीच खेला गया जिसमें नगवा सराय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से खिताब अपने नाम कर लिया। निर्धारित आेवरों में नगवा सराय की टीम ने 54 रन का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरनी टीम की शुरूआत खराब रही, नतीजतन वह 24 रनों पर सिमट गई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कोप गांव के ग्राम प्रधान संतोष कुमार वर्मा ने विजेता व उप विजेता टीम को कप व मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मान से नवाजा। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक समरसता को अगर सबसे अधिक संजीवनी मिलती है तो वह खेल के मैदानों से ही। निरंतर अभ्यास से खेल जगत में सतत आगे बढ़ने का सुअवसर मिलता है। प्रतियोगिता के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता सेराज हासमी ने खिलाड़यों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शैलेंद्र कन्नौजिया, आरीफ अंसारी, मनीष सिंह, पंकज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

रसड़ा के कोप में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को कप प्रदान कर नवाजते ग्राम प्रधान संतोष कुमार वर्मा

Related Articles

Back to top button