आजमगढ़:चोरी करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़: रौनापार थाने की पुलिस ने चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी मुकदमा काजल गुप्ता पुत्री सुरेन्द्र गुप्ता साकिन काँखभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 11.02.2024 को वादिनी अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन मऊ जाने के लिये टेम्पू बुक किया तथा रास्ते में टेम्पू चालक आदि द्वारा मौके का फायदा उठाकर टेम्पू में रखे बैग से सोने की चैन, कान के जेवर सोने का, 01 सोने की अंगुठी चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/24 धारा 379/504/506 भादवि0 बनाम 1.पप्पू यादव पुत्र सत्यनरायन यादव 2.मुकेश यादव पुत्र पप्पू यादव 3. पप्पू का भतीजा नाम अज्ञात समस्त निवासी ग्राम महुला थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी महुला द्वारा प्रचलित है।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू चलाये गये अभियान के तहत आज दिनांक 26.08.2024 को उ0नि0 सूरज चौधरी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र पप्पू यादव ग्राम महुला थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को महुला बाजार गेट से समय करीब 13:32 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 आईफोन व 700/- रुपये बरामद हुआ।