आजमगढ़:पौधारोपण कर मनाया अपना 30वा जन्मदिन,क्षेत्र में दिया एक अलग ही संदेश

Azamgarh:

आजमगढ़:अहरौला। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशू ने अपना जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया वे अपने 30वें जन्मदिन पर अपने साथियों के साथ पीपल और नीम के कुल 30 पौधे रोपित किया।पौधारोपण कर जन्मदिवस मना रहे सुजीत जायसवाल आंसू ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के आभूषण है और हमे इनसे प्राण आयु मिलती है।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि पौधे लगाने के समय ही यह संकल्प लेना जरूरी है कि इनका संरक्षण भी किया जाय।इस अवसर पर विक्रांत पांडेय,अतुल अग्रहरी,अमित जायसवाल आदि रहे।

Related Articles

Back to top button