भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव में पुलिस की व्यस्ता का चोरो ने उठाया फायदा
एक दुकान से मुर्गे तथा दूसरे दुकान से नगद रुपए और रिफाइन पर किया हाथ साफ
रिपोर्ट संजय सिंह
रेवती(बलिया)। पुलिस माखनचोर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के पूजन कार्य में लगी।इस मौके का फायदा चोरो ने उठाते हुए दो दुकानो को निशाना बनाते हुए एक दुकान 9400 नगद व सामग्री तथा दूसरे दुकान से 22 जिंदा मुर्गा पर हाथ साफ कर दिया।
स्थानीय बस स्टैंड पर सोमवार की रात चोरो ने रेवती कस्बा निवासी शिवजी गोंड की दुकान की उत्तर साइड का टीन काट कर 9400 नगद,वनस्पति घी 30 किलो,रिफाइन 60 किलो,चीनी 30 किलो,कोल्ड ड्रींक 32 पीस और इण्डेन गैस की एक फूल टंकी व गुटखा पैकेट उठा ले गए।दूसरी घटना वार्ड नं. 8 निवासी सुगानी साहनी का जाली काट कर 22 पीस मुर्गा करीब 60 किलो गायब कर दिए।शिवजी और सुगानी को मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तथा पुलिस को घटना की सूचना देकर पर्दाफास करने की गुहार की है।