ट्रेन की जद में आया युवक, मौके पर हुई मौत  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज गजिया में लाइन शाह बाबा की मजार के पास मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लाइन शाह बाबा की मजार के पास एक युवक मोबाइल से बात करते हुए चला आ रहा था। तभी ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ ही जीआरपी चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व जीआरपी के अधिकारी मय हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। शव को शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन असफलता नहीं मिली। पूर्व सभासद मो.दानिश सिद्दिकी द्वारा उक्त दुर्घटना में मृत युवक की फोटो सोशल मीडिया की साइड व्हाट्स एप के तमाम ग्रुप में डाला गया। जिसमें युवक की पहचान लजीब हुसैन (18 वर्ष) पुत्र तनवीर अहमद निवासी नूरे इस्लामपुर भदोही के रूप में हुई।

युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं जानकारी होते ही परिवार के सदस्य रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेटे को अपेंडिक्स की शिकायत थी। जिसे डाक्टर को दिखाने के लिए औराई के सूर्या ट्रामा सेंटर ले गए थे। वहां से दवा लेने के बाद शाम 6 बजे घर वापस आ गए। वह कैसे लाइन शाह बाबा की मजार के पास आ गया कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी हमारे पड़ोसी से आपसी रंजिश चल रही है। उनके ही द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button