आजमगढ़:10 एमबीए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य पुरा हो गया लेकिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Azamgarh: Installation of 10 MBA transformer completed but power supply will remain disrupted
Azamgarh:
रिपोर्ट:सुमित उपाध्यक्ष
अहिरौला/आजमगढ़:विद्युत उपकेंद्र रेडहा पावर हाउस अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती से परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेडहा पावर हाउस पर क्षमता वृद्धि के लिए 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था जिसको लगा दिया गया है लेकिन अभी उसको टेस्ट करने बाहरी टीम आकर उसका टेस्ट करेगी रेडहा पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता सोमनाथ भारती ने बताया की टेस्ट होने के बाद भी लगभग 36 से 48 घंटे बाद ही उस पर लोड दे सकते हैं उसके बाद ही लाईट सुचारु रूप से चालू हो पाएगी उनके बताने के अनुसार उपभोक्ताओं को एक से दो घंटे बिजली समय समय से दी जाएगी इससे आम जनता को कोई समस्या ना हो और बिजली दो दिन बाद ही सही रुप से सुचारू हो पाएगी ।