मुख्यमंत्री ईमानदार लेकिन पुलिस समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रही: नंद किशोर गुर्जर

Chief Minister honest but police acting as agents of Samajwadi Party: Nand Kishore Gurjar

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हुई हिंसा को लेकर सियासत गरमा गई है।जिले की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने रेप की घटना को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “यहां हम पूरी तरह से बारूद की ढेर पर बैठे हैं। रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के साथ यहां स्थानीय मुसलमानों ने मिलकर नरक कर दिया है। यह घटना तो सामने आ गई। ऐसी सैकड़ों घटनाएं हैं, जिनको बहन बेटियां अपनी इज्जत की वजह से समाज में बता नहीं पाती हैं। गरीब लोगों की घटनाएं सामने आ जाती हैं, लेकिन जो थोड़े ठीक-ठाक लोग हैं वे सामने नहीं आते। यह घटना अगर किसी मुसलमान के साथ हुई होती तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष के नेता इस पीड़ित परिवार के यहां आ जाते, लेकिन इस मामले पर वे चुप्पी साधे हुए हैं।”
भाजपा विधायक ने पुलिस-प्रशासन पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर रेप के आरोपी के घर नहीं ढहाए गए तो वह खुद बुलडोजर लेकर निकलेंगे, फिर चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। उन्होंने कहा, “मेरी कल एक अधिकारी से बात हुई। उसने कहा कि ‘सबको लूट कर देना पड़ता है और वह ऊपर तक जाता है’। मुख्यमंत्री जी ईमानदार हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है।”
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में ही पिछले आठ दिन में बलात्कार के चार-पांच केस पाए गए हैं। अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट बन गए हैं। उन्होंने सभी आरोपियों को पकड़ने की मांग की।उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके में पड़ोस में रहने वाले लड़के पर एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट और बलात्कार का आरोप है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में पूछताछ कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान अफवाह फैली की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है और भीड़ इकट्ठा हो गई।गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ की और एक ई रिक्शा में आग लगा दी थी जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर गाजियाबाद के एडिशनल कमिश्नर पहुंच। पीड़ित परिजनों से बात कर उन्होंने परिजनों और भीड़ को समझाया।

Related Articles

Back to top button