मठ बरडीहा दल के अन्तर्गत कृषि योग्य भूमि हेतु प्रस्ताव आमंत्रित।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, अपर जनपद न्यायाधीश छाया नैन ने बताया है कि श्री पशुपति नाथ गुद्दर बाबा मठ बरडीहा दल के अर्न्तगत कृषि योग्य भूमि मौजा बरडीहा दल में रकबा 21.138 हेक्टेयर, मौजा अहिरौली में कृषि योग्य भूमि रकबा 2.302 हेक्टेयर एवं मौजा डम्बरपुर में कृषि योग्य भूमि रकबा 3.533 हेक्टेयर का (खरीफ व रबी) दो फसली कृषि योग्य भूमि का प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2024-2025 हेतु 30 मई, 06 जून एवं 16 जुलाई को प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था, परंतु अपरिहार्य कारणों से कार्यवाही सम्पादित नही की जा सकी। अब यह प्रस्ताव रबी फसल हेतु 17 सितंबर को अपराह्न 01.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में दस कक्षीय न्यायालय भवन में स्थित केन्द्रीय सभागार कक्ष में आमंत्रित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों के अधीन बोली में भाग ले सकते हैं।