पेपर लीक होने से प्रतिभागी है हताश और निराश: आरिफ सिद्दिकी
समाजवादी छात्र, नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत सपाई पहुंचे महाविद्यालय और किया पौधरोपण
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। समाजवादी छात्र, नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में पहुंचे। जहां पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई और उनमें पंपलेट का भी वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दिकी ने कहा कि देश व प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है। तबसे छात्रों व नौजवानों के हकों को छीना जा रहा है। भाजपा की सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के बच्चों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है। सरकार छात्र और नौजवानों को नौकरी व रोजगार नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा कि लगातार पेपर लीक होने की घटनाओं से प्रतियोगी छात्रों में हताशा व निराशा है। वें इसके कारण काफी परेशान हो चुके हैं। सरकार एक सोची-समझी रणनीति के तहत पेपर लीक करा देती है। ताकि युवाओं को नौकरी व रोजगार न देना पड़े।
श्री सिद्दिकी ने कहा कि यह पीडीए के छात्रों को आरक्षण से वंचित करने का एक बड़ा षड्यंत्र है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार पेपर लीक हो रहा है। तकरीबन हर परीक्षा में धांधली होने का सवाल उठा है और किसी भी परीक्षा को बिना विवाद पूर्ण नहीं कराया जा सका। नेट, नीट, पीसीएस जे यहां तक की
यूपीपीसीएस भी इससे अछूता नही रह गया है। विश्व विद्यालयों में लगातार होती मनमानी फीस वृद्धि छात्रों के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है।
इस मौके पर संतोष जायसवाल देवा, मुलायम सिंह यादव, संदीप यादव, बृज बहादुर मौर्य, संतोष यादव, संदीप मौर्य, दिलीप भीम कन्नौजिया, सुरेश यादव, विकास यादव, महफूज अंसारी, अभिषेक यादव, मनीष विश्वकर्मा, सरवर अंसारी व अशोक यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।