चाँद की हुई तस्दीक रबीउल अव्वल शरीफ 16 सिम्बर को, लोगो ने दी मुबारकबाद
सरकार की आमद मरहबा के नारों से गूँजने लगा शहर
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। रबीउल अव्वल शरीफ के चांद का तस्दीक बुधवार को देर शाम शहर के इमामे ईदगाह, आइम्मा मसाजिद, हुफ्फाज-ए-कराम व उल्मा-ए-दीन ने कई मदारिस व उल्मा तथा मुफ्तियान से राब्ता कायम कर चाँद की तस्दीक की। रबीउल अव्वल शरीफ 16 सितंबर को मनाया जाएगा। लोगो ने एक दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी तो वहीं ईद मिलादिन्नबी स. के पुरबहारां मौके पर शहर के वरिष्ट कालीन निर्यातक एवं गुलामाने खैरुल बशर स. अब्दुल कादिर बाबू अंसारी, ज़फ़र बाबू अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, तुफैल अहमद अंसारी, हाजी यूसुफ इमाम सिद्दीकी, मौलाना फैसल अशरफी, हाजी हाफिज परवेज उर्फ अच्छे मियां, हाफिज अशफ़ाक़ रब्बानी, हाफिज मौलाना मआज़ अशरफी, हाफ़िज़ मौलाना अरफ़ात हुसैन मिस्बाही, ने शहर वासियों को तहे दिल से मुबारकबाद दी और कहा की रबीउल अव्वल के बारहवी तारीख को पैग़म्बरे इस्लाम दुनिया में अमन के पैकर बन कर तशरीफ़ लाये। कहा इस महीने में हमे मानवता(इंसानियत) का दर्स मिला भाईचारे का सन्देश मिला जिसे हम उस सन्देश को लोगो तक पहुंचाने का काम जुलूसे आक़ा स.निकाल कर देते है। हाफ़िज़ अशफ़ाक़ रब्बानी ने शहर वासियों को रबिउन्नूर का महीना शुरू होने पर बधाई देते हुए कहा रबीउल अव्वल का महीना अमन शान्ति भाईचारा एकता का सन्देश देता है। वरिष्ठ कालीन निर्यातक व आशिकाने रसूल स.अब्दुल कादिर उर्फ भोला ने शहर वासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा की रबीउल अव्वल के 12 तारीख सुबहे सादिक को दोनों जहां के मालिकों मुख्तार सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम दुनिया में तशरीफ़ लाए। मानवता प्यार मोहब्बत एकता भाईचारा का दर्स दिया हमें चाहिए नबी के बताए हुए बातो पर अमल कर ज़िन्दगी गुजारे। शैदाइ-ए- रसूल हाजी मुनीर अंसारी, हाजी अहमद अंसारी, हाजी अनीस अंसारी ने ईद मिलादुन्नबी स.के पुरकैफ महीना शुरू होने पर शहर के लोगो को मुबारकबाद दी तो वहीँ इस महीने के सदके तुफेल में और रसूले पाक स.की सुन्नतो पर ज़िन्दगी गुजरने की बात कहीं। निर्यातक हाजी एहतेशाम अहमद सिद्दीक़ी ने तमाम आशिकाने मुस्तफा स.को ईद मिलादुन्नबी पर मुबारकबाद देते हुए कहा की आक़ा स.की सुन्नतो पर ज़िन्दगी गुज़ारने वाला ही सच्चा आशिके रसूल है। वहीँ हाजी शफ़क़त इमाम सिद्दीकी, हाजी अनीस अंसारी, प्रो. डॉ.साफाअत इमाम सिद्दीकी, डॉ अफरोज अंसारी, जमील अंसारी नेता फ़िरोज़ अख्तर सिद्दीक़ी, ने ईद मिलादुन्नबी स.के मौके पर मुबारकबाद देते हुए कहा की ये दिन आशिकाने मुस्तफा स.के लिए मुसर्रत भरा दिन होता है इस दिन साहबे क़ुरआन मुस्तफा जाने रहमत स.दुनिया में तशरीफ़ लाये और दुनिया वालो के लिए रहमत,शफायत और जरय-ए-नेजात बन कर आये इसलिए हम जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाते है। लोगो ने शहर वासियों सहित आलमे इस्लाम को ईद मिलादुन्नबी स. के आमद-आमद पर मुबारकबाद दी।