Azamgarh news:जीयनपुर टी एसआई रामधार पाल को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ने किया निलंबित,वाहन स्वामियों को डरा धमका कर चालान के नाम पर वसूलते थे पैसे
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली में तैनात रामधार पाल टी एस आई को आज अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ यातायात संजय कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया l अप्पर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ संजय कुमार ने बताया कि रामधार पाल के खिलाफ कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि तीन पहिया वाहनों को डरा धमका कर चालान के नाम पर वह देख रहे थे और दो चक्के स्वामियों के चालान के नाम पर पैसा वसूली करते थे इस बात की शिकायत बराबर मिलती रहे इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज उन्हें निलंबित किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि इसकी जांच आगे कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर विधिक अनुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी l