एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 10 को
जिला संवाददाता, देवरिया।
देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि 10 सितंबर को एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया एवं माडल कॅरियर सेन्टर, देवरिया के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वाह्न 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर देवरिया में आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।
रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों या पदों के लिए आवेदन करने के लिए (rojgaarsangam.up.gov.in) रोजगार संगम पोर्टल या एन०सी०एस०पोर्टल पर आवेदन कर निर्धारित तिथि को प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।