विधायक भदोही के घर काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा फंदे से  शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने भेज दिया पोस्टमार्टम के लिए 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मलिकाना मोहल्ले में स्थित विधायक जाहिद बेग के घर पर काम करने वाली एक युवती सोमवार को उनके आवास के तीसरे मंजिल पर स्थित स्टोर रुम में छत में लगे हुक से दुपट्टे के सहारे लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका नाजिया (18 वर्ष) पुत्री इमरान शेख पिछले कई वर्षों से विधायक जाहिद बेग के घर पर रहकर घरेलू काम करती थी। जबकि उनका परिवार नगर के मामदेवपुर में स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी में रहता है। नाजिया के अलावा विधायक के घर पर एक और लड़की काम करती है। उसने सुबह के लगभग 9 बजे विधायक के आवास के तीसरे मंजिल पर स्थित स्टोर रूम के पास जाकर नाजिया को आवाज दी और दरवाजा खोलने को कहा। आवाज देने के बावजूद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसने नीचे आकर इसकी जानकारी विधायक जाहिद बेग को दी। विधायक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान व प्रशासनिक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्टोर रुम का दरवाजा तोड़कर खोला। जहां पर मृतका का शव छत में लगे हुक से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला। पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारा। हादसे की सूचना मृतका के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे बड़ी थीं।

Related Articles

Back to top button