जिलाधिकारी की विशेष पहल पर वृद्धजनों को मिलेगा निःशुल्क चश्मा, व्हीलचेयर, छड़ी, कृत्रिम दांत जैसे कई सहवर्ती उपकरण। 

 

जिला संवाददाता, देवरिया।

 

चिन्हीकरण के लिए ब्लॉकवार आयोजित होगा विशेष कैंप

 

 

देवरिया।

 

60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए खुशखबरी है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की विशेष पहल पर वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को चश्मा, कृत्रिम दांत, छड़ी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कमर एवं घुटने के बेल्ट सहित विभिन्न उपकरण निःशुल्क प्रदान करने के लिए विकास खंडवार विशेष चिन्हीकरण कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उक्त कैम्प में पात्र वृद्धजनोें को सहवर्ती उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हित किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत (60 वर्ष या उससे अधिक आयु) वरिष्ठजनों के आवागमन को सुगम्य बनाने तथा उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को कानपुर के द्वारा वरिष्ठजन को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु विकास खण्डवार निःशुल्क चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। 12 सितम्बर को ब्लाक सदर व रामपुर कारखाना, 13 को भलुअनी व सलेमपुर, 14 को भाटपाररानी व पथरदेवा, 17 को देसही देवरिया व रुद्रपुर, 18 को गौरी बाजार व बनकटा, 19 को बरहज एवं भागलपुर, 20 को लार व भटनी तथा 21 सितम्बर को बैतालपुर एवं तरकुलवा में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

पंजीकरण हेतु वरिष्ठजन को साथ लाने वाले प्रपत्र एवं पात्रता के विवरण में उन्होंने बताया है कि 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के भारतीय वरिष्ठ नागरिक होना चाहिये। लाभार्थी ने 3 वर्षों के दौरान भारत सरकार/राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय/अशासकीय/अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो। आय प्रमाण पत्र जिनकी सभी स्त्रोतो से मासिक आय रू 15000 प्रतिमाह से कम हो या राजस्व विभाग, सांसद या विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकते है। भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त पहचान-पत्र की छायाप्रति(आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बी०पी०एल० राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पैनकार्ड, इत्यादि) चिन्हांकन हेतु आयोजित होने वाले शिविर में लाना अनिवार्य होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शिविर आयोजन स्थान पर कर्मचारियों एवं वरिष्ठजनो के बैठने, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए शिविर में (60 वर्ष या उससे अधिक आयु) वरिष्ठजनों का सहभागिता कराये जाने एवं पंजीकरण के लिए आवश्यक अभिलेख लाभार्थी अपने साथ लाये जाने हेतु अपने विकास खण्ड में तैनात कर्मचारियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जिससे अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button