Akola news:अकोट शहर धारोली वेस पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे द्वारा वृक्षारोपण

रिपोर्ट:महराष्ट्र अकोला से मोहम्मद जुनैद
धारोली वेस पुलिस चौकी के बीट जमादार एवं पर्यावरण मित्र मेजर हिम्मत दंदी की संकल्पना पर आज पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने धारोली वेस पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण किया।
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए अब वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। सभी को पेड़ लगाने और उनका पालन-पोषण करने की अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया आईपीएस और उपविभागीय पुलिस अधिकारी रितु खोखर आईपीएस और अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सूरज गुंजल, अकोट शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे सामाजिक कार्यकर्ते एंव पत्रकार, पुलिस मित्र कदिर शाह ठेकेदार शेख साबिर नासिर शाह मास्टर शेख जावेद आदि मान्यवर इस मौके पर मौजूद थे