विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्मार्टफोन या टैबलेट दिये जाने हेतु आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

संस्थानो के नोडल डीजी शक्ति को प्रशिक्षित किये जाने हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन। 

 

जिला संवाददाता ,देवरिया।

 

देवरिया, उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना” के अन्तर्गत विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्मार्टफोन या टैबलेट दिये जाने हेतु आधार प्रमाणीकरण शासन द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में संस्थानो के नोडल डीजी शक्ति को प्रशिक्षित किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 200 संस्थानों के नोडल डीजी शक्ति ने प्रतिभाग किया। इसमें देवरिया जनपद में स्थित राजकीय महाविद्यालय अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय, स्व वित्तपोषित महाविद्यालय, मेडिकल कालेज, फार्मेसी कालेज, पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई के नोडल डीजी शक्ति उपस्थित रहें।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण के संबंध में प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थियों को डीजी शक्ति पोर्टल पर उपलब्ध लिंक e- KYC through Meri Pahchan Portal के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आधार प्रमाणीकरण के उपरांत ही विद्यार्थियों को टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाना संभव हो सकेगा।

कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नोडल उच्च शिक्षा जनपद देवरिया, डा. उदयभान, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई शोभनाथ एवं ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव कुमार ने डिजी शक्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से सभी नोडल डीजी शक्ति को बताया।

Related Articles

Back to top button