गुमशुदा की तलाश

DelhiNews:रिपोर्ट:अजय उपाध्याय

युपी: जनपद बहराइच के मूल निवासी राजकुमार निषाद पुत्र शिवनारायण निषाद अपने पालन पोषण और परिवार के पालन पोषण के लिए दिल्ली के किशोर रैंप पार्क गली नंबर 3 मकान नंबर 17 बी न्यू दिल्ली में किराए पर रहते थे और वहां जूस का ठेला लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे आज के 7 दिन पहले दिनांक 05/09/2024 को शाम के 6:00 बजे गायब हो गए हैं जो अभी तक नहीं मिले हैं सभी भाइयों से मेरा निवेदन है कि अगर यह कहीं भी आपको दिखे या मिले तो तत्काल प्रभाव से इस व्हाट्सएप नंबर पर 8687 85 2286 पर सूचना दे और इसी नंबर पर कॉल करके जानकारी दें इनका निवास स्थान जारवा गोडिया नंबर चार पोस्ट, मंगल मेला केसरगंज बहराइच है मेरा सभी भाई बंधुओ से निवेदन है कि यह व्यक्ति आपको जहां भी दिखें आप इस नंबर पर अवश्य सूचना दे क्योकी उनके परिवार वाले उनके बच्चे काफी ज्यादा परेशान है और इनको ढूंढने में आप सभी भाई लोग मदद करें जो भी भाई बंधु इनका पता बताएगा या इनको खोज कर लेगा तो उसको ₹11000 का इनाम दिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button