खुद्दामे हज समिति की हुई आवश्यक बैठक 

हज यात्रा के आवेदन के लिए बढ़ाई हुई तिथि के बाद भरवाए गए एक फार्म 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। खुद्दामे हज समिति की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में उनके आलमपुर मोहल्ले में स्थित आवास पर बैठक हुई। 2025 हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर था। जिसे हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर कर दिया है। 2025 के हज यात्रियों से अपील है कि जो हज यात्रा पर जाना चाहते है वह समय रहते अपना आवेदन कर ले।

इस अवसर पर उन्होने बताया कि अब तक 33 आवेदन जनपद से किए जा चुकें है। भदोही का कोटा 144 है और दो-तीन वर्षो से अब तक 100 के अंदर ही हज यात्रा पर लोग जा रहे है। इसका कारण हज यात्रा मंहगा हो जाना है। सरकार को चाहिए कि हज यात्रा किराया को लेकर गंभीरता से विचार कर किराए में कमी की जाए। हज कमेटी ऑफ इंडिया व हज समिति यूपी को बधाई देते हुए कहा कि हज यात्रा की तिथि बढाने के लिए धन्यवाद। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला हज ट्रेनर हाजी आजाद खां ने बताया कि हज यात्रा को और बेहतर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय अल्पसंख्यक हज मंत्री किरेन रिजिजू गंभीर है। अच्छी व्यवस्था के लिए नए सीईओ सादिक अहमद की नियुक्ति की गई है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मांग की है कि काशी से काबा की उड़ान को चालू किया जाए। बैठक के दौरान नसरुद्दीन अंसारी का हज फार्म भरवाया गया।

इस मौके पर हाजी इमाम बेग, हाजी मुमताज आलम, अब्दूल कादिर बाबू, हाजी जाहिद अली, हसन अंसारी, मौलाना शोहेब आलम, डा.हाजी नेहाल, हाजी शेख हबीबुल्लाह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button