Azamgarh news:कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु, स्वरोजगार बंधु, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक संपन्न
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़: मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु/स्वरोजगार बंधु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक की गई।इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एसएस रावत ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत जनपद हेतु कुल 264 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं,जिसके अंतर्गत 2791.27 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। जिसमें 12478 रोजगार सृजन होंगे।इसी प्रकार अब तक कुल 115 एमओयू जीबीसी (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी) के लिए तैयार है, जिसमें कार्य प्रारंभ है। प्रभारी मंत्री ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि और एमओयू को जीबीसी के लिए तैयार कराएं और जो एमओयू जीबीसी के लिए तैयार है,उसको आगे बढ़ाकर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराएं।उन्होंने एलडीएम यूबीआई को निर्देश दिए कि जो इन्वेस्टर्स है, उसके प्रस्ताव की जांच करते हुए सही प्रस्ताव को पास करें।इसी के साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद योजना में अभी विभिन्न विभागों में प्रस्ताव लंबित है,उसका जल्द से जल्द निस्तारण कराएं।मेसर्स आरडी सन्स ग्लोबल इंटरप्राइजेज प्रा0लि0 एकरामपुर आजमगढ़ के विद्युत आपूर्ति प्रकरण की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरण को 15 दिन के अंदर समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराएं। मिनी औद्योगिक आस्थान सुदनीपुर, फूलपुर में नाला/सड़क निर्माण प्रकरण की समीक्षा की गई।उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उक्त प्रकरण के प्रस्ताव का इस्टीमेट यूपीएसआईसी कानपुर को भेजा गया है। प्रभारी मंत्री ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरण को जल्द से जल्द निस्तारित कराएं,इसी के साथ ही मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा उपस्थित व्यापारियों से वार्ता की गई।व्यापारियों की समस्याओं/सुझावों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने व्यापारियों/इन्वेस्टर्स (निवेशकों) से कहा कि सिंगल विंडो के माध्यम से निवेश करें, कहीं कोई समस्या आ रही है तो उपायुक्त उद्योग को बताए,समस्या को यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। भारत की अर्थव्यवस्था को विस्तार करने में सभी निवेशक अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर भारत वर्ष 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है,इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा,जनप्रतिनिधिगण सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे।