आजमगढ़ में निकला ताजिया जुलूस,या हुसैन बोलते हुए युवाओं ने दिखाए करतब,कर्बला में किया गया सुपुर्द ए-खाक,पुलिस फोर्स रही तैनात

रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को गमगीन माहौल में यौमे आशूरा मनाया गया। इस मौके पर ताजियों को कर्बला में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में निर्धारित समय के अनुसार अंजुमनों अखाड़ो ने अपने अपने करतब दिखाते हुए लहबरिया बाजार से जहानिया पुर गांव स्थिति कर्बला ताजिये को ले जाकर नम आंखों से सुपुर्द ए खाक किया गया,इसी क्रम में बनावे गंगापुर में भी अली अब्बास के घर के करीब इमाम बड़े चौक से होते हुए छोटे इमामबाड़े पर चार ताजिया एक साथ होकर गांव स्थिति कर्बला ताजिये को ले जाकर नम आंखों से सुपुर्द ए खाक किया गया,
बताया जाता है कि किस तरह हज़रत इमाम हुसैन को उनके 71 साथियों के साथ तीन दिन का भूखा प्यासा रख कर शहीद कर दिया। यज़ीदी फौजो ने परिवार की महिलाओं बच्चों पर जो ज़ुल्म ढाया उसे कोई नही भुला सकता हैं
इस अवसर पर कैसर अली,अफसर अली,इजहार अली, गयूर आलम,मोहम्मद मुस्लिम,शबाब हुसैन आदि ने नोहा पढा,
पुलिस बल रहा मौजूद
सीओ सिटी, थाना गंभीरपुर इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश अवस्थी, रानी की सराय स्पेक्टर क्राइम विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुरारी मिश्रा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता,वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओंकार नाथ पांडे,वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव,सहित गंभीरपुर व रानी की सराय के तमाम पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे,



