आजमगढ़ में रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे दो युवकों पर हमला
आजमगढ़:बिंद्रा बाजार में एके चाइनीस रेस्टोरेंट पर दो युवक खाना खाने आए थोड़ी ही देर में 10 से 15 की संख्या में हमलावर आए और, खाना खा रहे दोनों युवकों को मारपीट करके लहूलुहान कर दिया घायल अवस्था में दोनों युवकों को , प्राथमिक अस्पताल, मुहम्मदपुर लाया गया जहां से अन दवा इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया,मिली जानकारी के अनुसार थाना गंभीरपुर के मसूद पट्टी मड़ैया निवासी जय हिंदर चौहान पुत्र अनिल 25 तथा जय किशन चौहान पुत्र शिवराज चौहान 25 दोनों बैठ कर के बिंद्राबाजार स्थित एके चाइनीस रेस्टोरेंट पर शुक्रवार को लगभग 8 बजे शाम को राइस खा रहे थे तभी 10 से 15 की संख्या में हमलावर आए और लोगों के मुंह पर पट्टी बंधी हुई थी इन दोनों को मारपीट करके लहूलुहान कर दिया और उसके बाद भाग गए,जब तक लोग समझ पाते समझ पाते कुछ आजमगढ़ की तरफ तो कुछ लालगंज की तरफ भाग लिए।इसके पश्चात घायल अवस्था में दोनों को उठाकर अस्पताल ले जाया गया स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया रात में ही,थाना गंभीरपुर में तहरीर दिया गया जिस पर 4नामजद और आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया और पुलिस,आरोपियों की धरपकड़ के लिए के जांच शुरू कर दिया है ,आरोप है कि घायलों के पट्टीदार द्वारा ऐसा कुछ लोगों से करवाया गया है। इस घटना से बिंद्रा बाजार क्षेत्र के अन्य बाजार में व्यापारियों में दहशत का माहौल है किस तरफ से अपराधिक गतिविधियां करने वाले लोग खुलेआम दुकान पर चढ़कर मारपीट कर रहे हैं जिससे लोगों में भय व्याप्त हो रहा है और कहा जा रहा है कि व्यापारी भी अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं,