परिणीति चोपड़ा को ‘शुद्ध देसी रोमांस’ वाले को-स्टार की आई याद, लिखा, ‘मिस यू’

Parineeti Chopra remembers her 'Shuddh Desi Romance' co-star, writes, 'Miss you'

 

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को अपने दिवंगत सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की याद आई। राजस्थान में फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ की शूटिंग हुई थी। फिल्म में दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

 

 

फिल्म अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर किया। इसमें परिणीति ने दिखाया कि कैसे फिल्म की शूटिंग हुई थी। परिणीति ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘सुशांत मिस यू’

 

वीडियो में उन प्रतिष्ठित स्थानों को दिखाया गया है, जहां परिणीति और सुशांत पर ‘शुद्ध देसी रोमांस’ का शीर्षक गीत फिल्माया था। इसमें राजसी मेहरानगढ़ किले और जोधपुर, राजस्थान के आकर्षक महलों और गलियों को दिखाया गया है।

 

‘शुद्ध देसी रोमांस’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था और आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया था।

 

इसमें वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं। राजस्थान के जयपुर में सेट की गई इस फिल्म में युवा पीढ़ी के प्रतिबद्धता, लिव-इन रिलेशनशिप और अरेंज मैरिज के बारे में विचारों को दर्शाया गया है।

 

बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए। उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

 

परिणीति के करियर की बात करे तो उन्होंने, जनसंपर्क सलाहकार के रूप में यशराज फिल्म्स को जॉइन कियाg था। इसके बाद उन्होंने 2011 में रोमांटिक कॉमेडी ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के साथ अभिनय की शुरुआत की।

 

इसके बाद वह ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।परिणीति ने आखिरी बार बायोग्राफिकल म्यूजिकल ड्रामा ‘अमर सिंह चमकीला’ में अमरजोत कौर के रूप में काम किया था। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में थे।

 

यह पंजाब के मूल रॉकस्टार, अपने समय के सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड बेचने वाले कलाकार अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानी को बयां करती है। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।निजी जीवन की बात करें तो परिणीति ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के एक आलीशान होटल में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की.

Related Articles

Back to top button