छत की सीढी से फिसल कर गिरी महिला की मौत । 

 

जिला संवाददाता, देवरिया।

 

एक महिला अपने छत से सुबह सोकर नीचे उतर रही थी तभी अचानक पैर फिसल गया जिस महिला की मौत हो गई बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व महिला बिजली की चपेट में आई थी जिसका इलाज चल रहा था।

शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र मौना गढवा निवासी सुनीता देवी 55 पत्नी मुन्ना अपनी छत से नीचे उतर रही थी तभी अचानक पैर फिसल गया और चक्कर खाकर गिर गई आनन-फानन में स्वजन इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया

मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया सुनीता के दो बेटे एक बेटी राज 18 वर्ष

रिमझिम 16 वर्ष प्रियांशु 13 की रो रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button