आजमगढ़ के चिल्ड्रन कॉलेज की प्रिंसिपल और शिक्षिका पर छात्रा को आत्महत्या उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट: आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी श्रेया तिवारी सिधारी थाना क्षेत्र के हरवंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में 11वीं की छात्रा थी, विगत सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसने विद्यालय की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी, छात्रा की मौत के बाद कई घंटों तक परिजनों को सूचना नहीं दी गई,इतना ही नहीं परिजनों को सूचना दिए बगैर ही उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक भी ले जाया गया। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर सोमवार को ही कई गंभीर आरोप लगाए थे,इस मामले में सिधारी थाने में प्रधानाचार्या व क्लास टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया,दूसरे दिन मंगलवार को परिजना एसपी कार्यालय पहुंच कर मुलाकात कर विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग किये थे,उक्त मामले में पुलिस ने हत्या आरोपित प्रधानाचार्य सोनम मिश्र पत्नी प्रणव मिश्रा निवासी 10/58 खत्री टोला,चौक शहर कोतवाली और क्लास टीचर अभिषेक राय पुत्र हरेन्द्र निवासी कृष्णा बिहार गली ख्वाजा जहांपुर थाना कोतवाली जनपद मऊ को बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया,इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना की जांच के लिए जिले के सीओ सिटी, थाना सिधारी और महिला थाने की टीम गठित की गई थी। स्कूल में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीसीटीवी देखने से पता चला कि 31 जुलाई को छात्रा प्रिसिंपल के कमरे में दोपहर 12 बजे गई थी। जिसके बाद काफी देर तक छात्रा बाहर खड़ी रही। सवा एक बजे छात्रा सीढ़ियों से ऊपर गई जहां से छलांग लगाकर छात्रा ने जान दे दी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा किए गए बेंजडीन टेस्ट से यह बात सामने आई की जहां पर छात्रा गिरी थी वहां पर खून गिरा था जिसे स्कूल के लोगों द्वारा पानी डालकर साफ कराया गया। इसके साथ ही परिजनों की तरफ से कुछ ऑडियो भी मिले हैं जिसे जांच में शामिल किया जा रहा है। छात्रा के मोबाइल को प्रिसिंपल के पास से बरामद कर लिया गया है,पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि छात्रा की बैग से मोबाइल मिलने के बाद प्रिसिंपल द्वारा प्रोफेशनल काउंसलिंग न करते हुए छात्रा से अमानवीयता की गई। छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसी प्रताड़ना से दुखी होकर छात्रा ने आत्महतया कर ली। इस मामले में धारा 306 और धारा 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रिमांड के लिए कोर्ट भेजा जा रहा है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि स्कूल के स्टाफ और इच्छुक छात्रों के बयान अंकित किए जाएंगे। इस मामले में किसी का भी नाम विवेचना में आएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।