Akola news:नए पुल से अकोट अकोला बस शुरू करें,वंचित बहुजन युवा आघाडी अकोट की मांग
महराष्ट्र अकोला मोहम्मद जुनैद
अकोट तालुका वंचित बहुजन युवा आघाडी ने मांग की है कि एस टी निगम की बसें अकोट अकोला गोपालखेड़ मार्ग पर बने पुल से शुरू की जाएं.अकोट अकोला गोपालखेड के रास्ते बसों के लिए उपयुक्त है। इसलीए बस शुरू कर यात्रियों की परेशानी दूर की जाए महाराष्ट्र राज्य परिवहन मार्ग परीवहन महा मंडल शाखा प्रबंधक अकोट से कहा गया कि यदि बस शुरू नहीं हुई तो वंचित बहुजन युवा आघाडी कड़ा आंदोलन करेगी. ज्ञापन पर जिला संगठक समीर पठान, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष रायबोले, तालुक अध्यक्ष मयूर सपकाल, नंदकिशोर मापारी, स्वप्निल वाघ, तालुक अध्यक्ष चरण इंगले, सचिन सरकटे, सचिन धुल, सचिन उमाले, राहुल धांडे, सागर इंगले, राजेश वानखड़े, सुनील घन बहादुर, विनायक भरक्षे , पियूष बोचे, अविनाश टिकार, गौरव ठाकुर, सुजल अघडते व अन्य के हस्ताक्षर हैं.