स्वास्थ्य सेवा शिविर का हुआ आयोजन ।  स्वस्थ लोग, स्वस्थ नगर, श्वेता जायसवाल। 

 

जिला संवाददाता देवरिया।

नगरपालिका के सौजन्य से नगरपालिका हाल में रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक स्पर्श हास्पिटल बड़हलगंज के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 298 रोमियो का स्वस्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।

शिविर मे एम्स गोरखपुर के सर्जन डॉ.राम जायसवाल (M.B.B.S. M.S.)

डॉ.नुमान अहमद- जनरल फिजिशियन एवं डॉ.आराध्या दूबे के द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया।नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व समाजसेवी श्याम जायसवाल ने सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

नपा अध्यक्ष ने बताया की अपना पेट पालना और अपने सुरक्षित किसी जिम्मेदार व्यक्ति का व्यक्तित्व नहीं होता उन्होंने बताया कि मेरा या प्रयास है कि मेरे नगर में कोई भी व्यक्ति रोग भूख एवं भय से निराश ना हो हम सभी के लिए हर समय निरंतर खड़े रहे।

इस दौरान स्पर्श हॉस्पिटल के प्रबंधक मनोज यादव,श्रीमती सुमन यादव, रोहित जायसवाल के साथ नपा के कर्मचारी रतन वर्मा ,शंभू दयाल,महेश यादव, रितिका यादव ,श्रवन के अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button