Azamgarh news:खाद्य सुरक्षा अधिकारी से की हाता पाई मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट -शमीम
मड़ियाहूं ,जौनपुर। स्थानीय नगर के शिवपुर बाईपास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह 10:30 बजे के लगभग निरीक्षण करने पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारी व एक मनबढ़ दूधिया ने पिटाई कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई ।खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर मड़ियाहूं पुलिस ने दूधिया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।दूध में मिलावट की शिकायत पर बताया जाता है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ तूलिका शर्मा नगर के शिवपुर बाईपास पर जांच के लिए पहुंची थी। उन्होंने बताया कि एक बाइक पर पांच दूध के केन लादकर एक व्यक्ति वहां पहुंचा उन्होंने उसे रोककर बताया कि वह खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं उन्हें दूध का नमूना लेना है। इतने में उक्त दूधिया उनसे भीड़ गया और मारपीट करने लगा। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। उक्त दूधिया मौके से फरार हो गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर किया है ।पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।