Azamgarh news:सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं किया जा सकता है
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़।कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मानहानि केस में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सज़ा पर रोक लगाकर संसद सदस्यता बहाल करने की खुशी में जनपद आजमगढ़ कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न एवं ढोल नगाड़ा व एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आये ।साथ ही साथ सभी कांग्रेस जनवपार्टी के कार्यकर्ता लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मांग करते हैं कि राहुल गांधी को संसद में भाग लिए जाने की अनुमति दिया जाए ताकि देश के जनसमस्याओं पर अपनी बात को रख सके। तथा यह जीत न्यायतंत्र , लोकतंत्र एवं जनतंत्र की हुई है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पी सी सी सदस्य राम गनेश प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, गिरीश चतुर्वेदी, मुन्नू यादव, तेज बहादुर यादव एडवोकेट, सुनील सिंह, प्रदीप यादव, बेलाल अहमद एडवोकेट, बृजेश पांडेय शम्भू शास्त्री सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।