भदोही तहसील के छनौरा हल्का के लेखपाल राकेश तिवारी किए गए निलंबित

बिना स्थलीय निरीक्षण किए, सरसरी तौर पर व भ्रामक रिपोर्ट लगाने पर लेखपाल को एसडीएम ने किया निलंबित

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डीएम विशाल सिंह के निर्देश पर शासकीय कार्यों में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर भदोही तहसील के छनौरा के लेखपाल राकेश तिवारी को एसडीएम भान सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार भदोही की आख्या में बताया गया कि लेखपाल राकेश तिवारी द्वारा क्षेत्र छनौरा से संबंधित जनमानस की शिकायतों पर बिना स्थलीय निरीक्षण जांच किए, सरसरी तौर पर रिपोर्ट आख्या लगा दी जाती है।

तहसीलदार ने अपनी आख्या में बताया कि लेखपाल द्वारा तालाब, भूमि अतिक्रमण जैसे संवेदनशील मामलों में भी बिना स्थलीय निरीक्षण किए लापरवाही व शिथिलता बररतें हुए सरसरी तौर पर रिपोर्ट लगा दी जाती है और प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया जाता हैं। न तो उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया और न ही अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध कोई कार्रवाई की गई। इस कृत्य से स्पष्ट है कि जानबूझकर अवैध अतिक्रमणकर्ताओं को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने की मंशा से बेदखली की कार्रवाई उनके द्वारा नहीं की गई। मात्र हीलाहवाली किया जा रहा है और भ्रामक आख्या प्रेषित किया जा रहा है। यह भी प्रायः देखा जा रहा है कि उच्चाधिकारियों द्वारा आपके मोबाईल पर

संपर्क करने पर स्विच ऑफ है। जिस कारण से संबंधित शिकायत के संबंध में निस्तारण किया जाना संभव नहीं हो पाता है। आप का यह कृत्य अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन से नहीं किया जा रहा है। जो घोर लापरवाही एवं

उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली 1956 की धारा-3 में उल्लिखित तथ्यो के प्रति अनुशासनहीनता को सिद्ध करता हैं। जिसके लिए दोषी है। उक्त आरोपों के संबंध में एसडीएम भान सिंह द्वारा राकेश तिवारी लेखपाल क्षेत्र छनौरा, तहसील भदोही के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में राकेश तिवारी लेखपाल क्षेत्र छनौरा तहसील भदोही को रजिस्ट्रार काननूगो तहसील भदोही कार्यालय में सम्बद्ध किया जाता है। डीएम ने जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, कानूनगो, लेखपाल को सख्त निर्देशित किया गया कि स्थलीय निरीक्षण किए बिना, सरसरी तौर पर या भ्रामक रिपोर्ट लगाए जाने पर

निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button