मुफ़्ती सैयद अमीनुल कादरी की तशरीफ़ आवरी हाफिज अशफ़ाक़ व मौलाना अरफ़ात के घर हुई

उनके आमद पर काजी-ए- शहर हाफिज परवेज व लोगो ने उनका किया खैरमकदम

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। खतीबे एशिया व यूरोप हजरत अल्लामा व मौलाना मुफ़्ती सैयद अमीनुल कादरी का अज़ीमुल्लाह चौराहा स्थित ईदगाह में जश्ने ईद मुलादुन्नबी में तशरीफ़ लाना हुआ। हजरत को वाराणसी एयरपोर्ट से लेने के लिए काजी-ए-शहर भदोही इमाम जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया व इमामे ईदगाह हाजी हाफिज परवेज उर्फ अच्छे मियां व इमामे ईदगाह हाफिज अशफ़ाक़ रब्बानी गए जहां से वे सरजमीने भदोही मोहल्ला जमुंद स्थित हाफिज अशफ़ाक़ रब्बानी व हाफिज मौलाना अरफ़ात हुसैन अशरफी के घर तशरीफ़ लाए। हजरत के तशरीफ़ लाने पर पूरा मोहल्ला मचल गया और नारे तकबीर अल्लाहो अकबर की सदाएं गुजने लगी। हजरत श्री रब्बानी व श्री अशरफी के घर कुछ ही क्षण के लिए तशरीफ़ लाए और हजरत ने दुआ की। इस बीच लोगो ने हजरत से मुलाक़ात कर दुआ की दरख्वास्त की। इस मौके पर नाजिमे हिंदुस्तान मौलाना हाफिज आबिद हुसैन, हाफिज शहजाद, हाफिज हसनैन, हाफिज अब्दुल माबूद आदि रहे।

Related Articles

Back to top button