खिलाड़ियों को विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया सम्मानित दी बधाई।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत श्री अतुलदीप ने उड़ीसा के राउरकेला में 28 दिसम्बर,2024 से 01 फरवरी, 2025 तक आयोजित हीरो हॉकी लीग प्रतियोगिता में रार्ह बंगाल टाइगर्स की टीम में पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रार्ह बंगाल टाइगर्स एवं हैदराबाद तूफ़ान के मध्य खेला गया था।इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के हाकी खिलाड़ी श्री अतुल दीप ने उत्तराखण्ड के हरिद्वार में 28 जनवरी,2025 से 14 फरवरी,2025 तक आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स-2025 प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की हाकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश एवं कर्नाटक के बीच खेला गया था।
श्री अतुल दीप की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने कार्यालय में सम्मानित कर बधाई दी । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।
उल्लेखनीय है वाणिज्य विभाग में कोरियर के पद पर कार्यरत श्री अतुल दीप वाराणसी के लक्ष्मणपुर,भोजूबीर के निवासी हैं और वे विगत नौ वर्षो से भारतीय रेलवे एवं उत्तर प्रदेश की हाकी टीम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की तरफ से प्रतिभाग करते हुए लगातार मेडल प्राप्त कर रहे हैं ।



