आजमगढ़:अवैध तमंचा कारतूस के साथ पकड़ा गया शातिर चोर,चोरी का मोटर बरामद
रिपोर्ट: रोशन लाला
आजमगढ़:बिलरियागंज थाने की पुलिस ने अवैध तमन्चा व चोरी के टुल्लू मोटर पम्प के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी मुकदमा सुबाष प्रजापति पुत्र स्व0 रामधारी निवासी ग्राम मझौवा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी का टूल्लु मोटर पम्प किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है,
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/24 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त सनोज पासवान पुत्र मोहन पासवान नि0 दोरजी धौरहरा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। सुक्रवार को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त सनोज पासवान निवासी दोरजी धौरहरा को दोरजी कुर्थीपुर मोड़ से 01 टुल्लु मोटर पम्प (चोरी का) , 01 तमंचा .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।