नगर निकाय एवं विनियमित क्षेत्र के कार्यों की हुई बैठक 

प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए ईओ को एडीएम द्वारा दिए गए निर्देश  

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर निकाय एवं विनियमित क्षेत्र के कार्यों की एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के एडीएम कक्ष में बैठक हुई। जहां पर उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान एडीएम ने नगर निकाय के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान एमआरएफ योजना के अंतर्गत कार्य, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना अंतर्गत कार्य, वेंडिंग जोन ,स्वच्छता कार्यक्रम, 15 वें राज्य वित्त व अन्य विकास कार्यों के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्यों की प्रगति व किस्त के रूप में प्राप्त धनराशि व स्वीकृत कार्य, पेयजल आदि के अंतर्गत स्वीकृत करने, गौशाला निर्माण, गोवंश को पकड़कर गौशाला में स्थापित किए जाने की प्रगति, आगामी मानसून के दृष्टिगत ड्रेनेज व जल निकासी की व्यवस्था, पं.दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की स्थिति के विभिन्न आयामों सहित प्रगति समीक्षा की गई। उन्होंने सभी आयामों पर बिंदुवार गंभीरता से व ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश समस्त ईओ को दिए। एडीएम ने कहा कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट योजना के अंतर्गत जमीन चिन्हित कर उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को आगे की कार्रवाई के लिए भेजें। नायब तहसीलदार के स्तर से टीम गठित करते हुए नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली सरकारी जमीनों का डी माइग्रेशन कराया जाए। उन्होंने पूरे जनपद में प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी ईओ को अभियान चलाकर दुकानों पर छापेमारी कर प्लास्टिक जब्त करते हुए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर समस्त ईओ व एलबीसी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button