विश्व रक्तदाता दिवस पर जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को किया जागरूक व प्रेरित आपका रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है-डीएम विशाल सिंह

आइए, संकल्प ले कि स्वयं रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूक करेंगे-जिलाधिकारी सीएमओ ने भी स्वयं रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान करने हेतु किया प्रेरित व प्रोत्साहित विश्व रक्तदान दिवस के महायज्ञ में लोगों ने रक्तदान कर दी आहुति-सीएमओ

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में लगाए गए रक्तदान महाशिविर में

 

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को जागरूक व प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान न सिर्फ किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है साथ ही इसका रक्तदाता के शरीर पर लाभकारी प्रभाव होता है।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार से भी हमारे शरीर को गलत ढंग से प्रभावित नहीं करता है। 6 महीने में एक बार कोई भी स्वस्थ पुरुष/महिला

 

रक्तदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि किन्ही कारणों से जो आज रक्तदान नहीं कर पाए हैं उनके लिए पूरे साल भर रक्तदान का शेड्यूल बनाया गया है जहां पर वे सुरक्षित

 

तरीके से रक्तदान करते हुए लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में अपना महादान कर सकते हैं।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि रक्तदान करने से कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों के खतरे से बचा जा सकता है। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर की समस्या कम, वजन को

 

कंट्रोल में रखना मानसिक रोगों का जोखिम कम एवं मानसिक स्वास्थ्य में लाभकारी होता है। उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि हर पल किसी न किसी जरूरतमंद को

 

रक्त की आवश्यकता होती है। ईश्वर ने आपको दूसरों के जीवन रक्षा का वरदान दिया है, जरूरतमंदों के जीवन रक्षा के लिए मानवता की सेवा के महापर्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान रुपी जीवनदान दें।

 

उन्होंने कहा कि रक्त देने से जरूरतमंद लोगों को जीवनदान मिलता है। जरूरत है इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की और स्वयं पहल करने की ताकि स्वैच्छिक रक्तदान की

 

प्रक्रिया को बढ़ाया जा सके और रक्त के अभाव में किसी को जीवन का दामन न छोड़ना पड़े। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है आप हमेशा यूं ही

 

रक्तदान कर जरूरतमंदों को जिंदगी का उपहार देते रहें। जिलाधिकारी ने सीएमएस से एमसीएस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि

 

ब्लड के साथ ही डेगू मरीजों हेतु होल ब्लड से प्लेटलेटस को अलग करने के लिए सेप्रेरेशन यूनिट का 01 जुलाई से प्रारम्भ हो जाय। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को विश्व

 

रक्तदाता दिवस 2024 की शपथ दिलायी गयी कि-‘‘मैं अपना रक्त नियमित रूप से दान करूगा। भारत में रक्त की विशाल आवश्यकताओं को ध्यान में रखता हुए मैं, यह भी

 

वचन देता हूॅ कि मैं अपने परिवार दोस्तों, रिस्तेदारों, सहयोगियों, और जनता को नियमित स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने का

 

प्रयास करूंगा। इसके साथ-साथ में यह भी वचन देता हूॅ कि जब भी कभी किसी को रक्त की जरूरत होगी। मैं अपने खर्चे पर बिना किसी लोभ लालच के, जाति धर्म के भेदभाव

 

मुक्त होकर रक्तदान करूंगा। मैं सतत् प्रयास करूंगा ताकि रक्त की कमी से हमारे आस-पास किसी की जान न जाये।’’ इस अवसर पर रक्तदान करने वाले लोगों को

 

जिलाधिकारी ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने भी स्वयं रक्तदान करते हुए बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सीएचसी सीएचसी सहित अन्य

 

स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्तदान टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया है साथ ही जनपद के चार प्राईवेट ब्लड बैंको पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जहां पर जागरूक

 

लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जीवनदान रूपी पुनीत कार्य किया है।

इस अवसर पर सीएमएस डॉ.राजेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ0 ओमप्रकाश शुक्ला, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 विवेक प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, रेडक्रास सोसाइटी, लायंस

 

क्लब, निरंकारी समाज के पदाधिकारीगण सहित अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार बंधु, जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button