बकरी को घायल करने का विरोध करने पर मारपीट के मामले मे मुकदमा दर्ज। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ।घोसी कोतवाली क्षेत्र के चमरियाव जमीन सुवाह गांव में मोटर साईकिल से बकरी दबने एवं मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के चमरियाव जमीन सुवाह गांव निवासी श्रीमती फातिमा खातून वृहस्पतिवार को तीन बजे बकरी चरा रही थी कि गांव के ही प्रदुमन मोटर साईकिल से दबा दिया ।जिसका विरोध करने पर प्रदुमन ,रामशब्द एवं रंजू ने गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिये ।जिससे श्रीमती

फातिमा खातून को गंभीर चोंटे आई।घायल श्रीमती फातिमा खातून ने जान से मारने की धमकी देने आदि भी आरोप लगाया है ।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस श्रीमती फातिमा खातून की तहरीर पर एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button