आजमगढ़:28 वर्षीय युवक की अमृत सरोवर में डूबने से हुई मौत मचा कोहराम
रिपोर्ट: अमित सिंह
मेहनगर/ आज़मगढ़ मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिथौरपुर उसरी ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर है।
जिसमे 28 वर्षीय सनोज राम जो अपने साथियो के साथ नहाने के लिए गया था बताया गया की सनोज काफी नशे में था जिसकी डूबने से मौत हो गई डूबने की खबर पाकर मौके पर लोग जुट गए देखते ही देखते लोगो ने अमृत सरोवर को घेर लिया और तैराको ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन शव का पता नहीं लग पाया। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस बल भी
पहुंच कर अमृत सरोवर को जाल डलवा कर शव को खोजने का प्रयास किया । लेकिन अभी तक शव का कुछ पता नहीं चल पाया। बताया गया कि गोताखोरों को बुलवाया गया है जिनके आते ही शव की छानबीन की जाएगी बताया गया कि सनोज चंदवक का रहने वाला है जो अपने फूफा के घर मालपार गांव आया था वही मालपार गांव के साथियों के साथ
बाजार घूमने की प्लान से गया बीच में अमृत सरोवर देखा तो नहाने की सोची जिसमें यह अप्रिय घटना घट गई वही सनोज की मा का रो-रो कर बुरा हाल है।