आजमगढ़:नहर के किनारे अवशेष मिलने से हड़कंप मचा,जांच में जुटी पुलिस,मनुष्य के अवशेष की आशंका
आज़मगढ़:जहानागंज थाना क्षेत्र के गोड़सर गांव में नहर के किनारे एक अवशेष मिला।अवशेष की सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंगलवार की देर रात जहानागंज थाना क्षेत्र के श्रीराम नेशनल इंटर कॉलेज के पास नहर के किनारे मलबा देखा गया। यह किसी व्यक्ति के अवशेष जैसा दिखता है। ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी की कमर का ऊपरी हिस्सा है,जिसे जानवरों ने नोच डाला है।अवशेष मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष जहानागंज केके गुप्ता ने बताया कि अवशेष देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी जानवर ने काटकर खा लिया है। फिलहाल शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,रिपोर्ट आने के बाद हम आपको कुछ बता सकेंगे.